मधुबनी:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकरपूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code Of Conduct In Bihar) लागू है. लेकिन कई जगहों पर इसकी अवहेलना हो रही है. ऐसा ही एक मामला मधुबनी के हरलाखी से सामने आया है. यहांं मतदाताओं को लुभाने के लिए मुखिया ने बार बालाओं (Bar Girls Dance In Madhubani) से जमकर ठुमके लगवाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video From Madhubani) हो रहा है.
यह भी पढ़ें-मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी, स्कूल में बार-बालाओं से लगवाए ठुमके
हरलाखी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. लेकिन इस दौरान एक मुखिया ने प्रचार करने का अलग ही तरीका अपना लिया है. मुखिया जी को आचार संहिता की भी परवाह नहीं है. दरअसल जिले के हरलाखी प्रखण्ड स्थित गंगौर पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्रा इन दिनों अपने पंचायत के मतदाताओं को रिझाने के लिए बार बालाओं को डांस करा रहे हैं.
मुखिया शिवचंद्र मिश्रा ने अपने पंचायत में विश्वकर्मा पूजा के बहाने बार बालाओं से जमकर ठुमके लगवाये. साथ ही स्टेज के आस पास मुखिया जी ने बैनर पोस्टर भी लगवा दिए, जिसमें मुखिया जी का फोटो भी दिख रहा है. इस दौरान मुखिया शिवचंद्र मिश्रा ने लोगों से बैनर के माध्यम से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इसमें लिखा हुआ था 'फिर से एक बार शिवचंद्र मिश्रा को मुखिया बनाना है.'
मुखिया जी के द्वारा जनता से वोट मांगने के इस तरीके की हर ओर चर्चा हो रही है. बार बालाओं के डांस को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी थी. पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद इस तरह से बार बालाओं को नाचवाना, कहीं न कहीं चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती देने के बराबर है. आचार संहिता के उल्लंघन में मुखिया पर हरलाखी थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, जिसका पुष्टि हरलाखी सीओ सौरव कुमार ने की है.