बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में हुई युवती की हत्या को लेकर मधुबनी में निकाला गया कैंडल मार्च - कैंडल मार्च

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुजीत यादव कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा में विफल साबित हुई है.

bbb
bb

By

Published : Nov 26, 2020, 2:34 PM IST

मधुबनीःवैशाली में युवती को जिंदा जलाए जाने के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने अनुमंडल मुख्यालय जयनगर में मामले पर रोष व्यक्त कर जमकर नारेबाजी की.

ये कैंडल मार्च स्थानीय वाटरवेज चौक से शुरु होकर शहीद चौक स्थित अम्बेदकर प्रतिमा के समीप सम्पन्न हुआ. यहां कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुजीत यादव कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा में विफल साबित हुई है. प्रदेश में महिला सुरक्षा व कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःपटना: प्रशिक्षु GNM छात्राओं ने सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन, रिजल्ट समय पर प्रकाशित कराने की मांग

कैंडल मार्च में कांग्रेस के कई नेता शामिल
सुजीत यादव ने वैशाली की युवती को न्याय मिलने तक आन्दोलन जारी रखने का संकल्प लेते हुये सरकार से त्वरित कारवाई की मांग की. कैंडल मार्च मे युवा कांग्रेस के मधुबनी जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह, युवा राजद नेता प्रदीप प्रभाकर, युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष अमीत यादव समेत महागठबंधन के कई कार्यकर्ता शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details