मधुबनीःवैशाली में युवती को जिंदा जलाए जाने के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने अनुमंडल मुख्यालय जयनगर में मामले पर रोष व्यक्त कर जमकर नारेबाजी की.
ये कैंडल मार्च स्थानीय वाटरवेज चौक से शुरु होकर शहीद चौक स्थित अम्बेदकर प्रतिमा के समीप सम्पन्न हुआ. यहां कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुजीत यादव कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा में विफल साबित हुई है. प्रदेश में महिला सुरक्षा व कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय बनी हुई है.