मधुबनी: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मधुबन-बसवा मुख्य सड़क का है. जहां अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. साथ ही उससे नकद और जेवरात की लूट भी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
मधुबनी में चाकू से गोदकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, एक गिरफ्तार - स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
मधुबनी में अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मारकर उससे नकद और जेवरात की लूट की. वहीं, इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
इलाज के दौरान हुई मौत
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को चाकू गोदकर उससे नकद और जेवरात की लूट की. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. घायल अवस्था में पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने घायल को डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई.
एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मृतक की पहचान रखबारी गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी नीरज कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.