बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: छात्रों को ला रहे बस ड्राइवरों ने जताई नाराजगी, कहा- सोशल डिस्टेंस का नहीं रखा गया ख्याल - there is no system for students coming from kotao

कोटा से आने वाले छात्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाने वाले ड्राइवरों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. ड्राइवरों ने कहा कि जिस बस को इन छात्रों को लाने के लिए भेजा जाता है, उसमें छात्रों को भेड़-बकरी की तरह चढ़ा दिया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है.

madhubani
madhubani

By

Published : May 6, 2020, 7:10 PM IST

मधुबनी:जिले में कोटा से आने वाले छात्रों के लिए लॉकडाउन सिर्फ तमाशा बन गया है. जिस बस से ये लोग प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर आते हैं, उन बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है. इसी सब कारणों से बस के ड्राइवरों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.

कोटा से आने वाले छात्रों को बस में ठूंस-ठूंसकर लाया जा रहा

गुस्साए बस ड्राइवरों का कहना है कि कोटा से आने वाले छात्रों के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिस बस को इन छात्रों को लाने के लिए भेजा जाता है, उसमें छात्रों को भेड़-बकरी की तरह चढ़ा दिया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है.

बसों में नहीं होती है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

ड्राइवरों ने प्रशासन के दावे की खोली पोल

इसके अलावा जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलते हुए ड्राइवरों ने कहा कि प्रशासन का दावा है कि पूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन कुछ भी तैयारी नहीं है. इन छात्रों के बीच मास्क और सेनेटाइजर तक का भी वितरण नहीं किया गया है. साथ ही ड्राइवरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब से वो लोग छात्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर लाने लगे हैं, तब से उनके खाने-पीने, रहने और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिला प्रशासन एकदम से लापरवाह है.

इस तरह की व्यवस्था को देखकर बस ड्राइवरों ने जताई नाराजगी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details