बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस हाईवे से नीचे लुढ़की, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

फुलपरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायलों का इलाज जारी है. इन्हें अपने गृह जिला भेजने के लिए प्रशासन की ओर से दूसरी बस का इंतजाम किया जा रहा है.

हादसा
हादसा

By

Published : May 17, 2020, 12:34 PM IST

मधुबनी: लॉकडाउन के इस दौर में लोगों का प्रदेश लौटना बदस्तूर जारी है. लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गृह जिला लौट रहे हैं. इसके लिये बिहार सरकार ने परिवहन विभाग को अनुमति दी थी. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों को लाने के लिये परिवहन विभाग तत्पर है.

इसी क्रम में दरभंगा से सुपौल जा रही मजदूरों से भरी परिवहन विभाग की एक बस दुर्घटना की शिकार हो गई. ये बस अचानक एनएच-57 से नीचे गिर गई. जिसमें कई मजदूर घायल हो गए. घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रवासियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना अंतर्गत ये बस दुर्घटना की शिकार हो गई. यह बस प्रवासी मजदूरों को लेकर सुपौल जा रही थी. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आ गई. जिसके बाद बस नियंत्रित हो गई और एनएच 57 से नीचे गिर गई. इस घटना में कई प्रवासी मजदूर जख्मी हो गए. सभी जख्मी प्रवासी मजदूरों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सबका इलाज जारी है. सभी प्रवासी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

घायलों का इलाज जारी, सभी मजदूर सुरक्षित
जानकारी मिलने पर फुलपरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है. इसमें सभी प्रवासी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इन्हें अपने गृह जिला भेजने के लिए प्रशासन की ओर से दूसरी बस का इंतजाम किया जा रहा है. ताकि इन्हें सुरक्षित इनके घर पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details