बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: आपसी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या - Deceased Vijay Yadav

आपसी विवाद में दोनों भाई के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें विजय कुमार यादव की मौके पर मौत हो गई, साथ ही उसकी पत्नी भी इस मारपीट में घायल हुई है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

Madhubani
आपसी विवाद में भाई ने ही की भाई की हत्या

By

Published : Aug 10, 2020, 8:26 PM IST

मधुबनी: रहिका थाना क्षेत्र के बसोली पंचायत के सुगौना गांव में सोमवार को आपसी विवाद चलते भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी है. दो भाइयों के बीच जल निकासी को लेकर आपसी विवाद में मारपीट हुई, जिसमें 38 वर्षीय विजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की पत्नी भी मारपीट में घायल हुई है, जिसका इलाज रहिका पीएचसी में चल रहा है.

वहीं, मृतक के चाचा शंभू कुमार यादव ने बताया आपसी विवाद में आज दोनों भाई के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें विजय कुमार यादव की मौके पर मौत हो गई, साथ ही उसकी पत्नी भी इस मारपीट में घायल हुई है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सुशांत केस : रिया से सोमवार को फिर होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन

रहिका थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जल निकासी को लेकर दो भाईयों में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट होने लगी, इस दौरान विजय यादव के सिर पर उसके भाई ने लोहे के डर से हमला कर दिया, जिसमें विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details