मधुबनी:जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के जरौली गांव में गुरुवार की रात सर्पदंश से भाई-बहन की मौत हो गई. मृतक की पहचान तिलक यादव के 20 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी और 17 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार यादव के रूप में की गई है.
मधुबनी: अंधराठाढ़ी में सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत - madhubani latest news
जरौली गांव में सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, मुखिया ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
इस घटना के बाद पंचायत के मुखिया राज नारायण यादव, ग्रामीण डॉ. बिन्देश्वर मंडल सहित कई लोगों ने शोक जताया है. बताया जाता है कि दो बच्चे घर में सोए हुए थे. इसी बीच देर रात को दोनों बच्चों को विषैले सांप ने डंक मार दिया. इसके बाद परिजन दोनों बच्चे को लेकर खुटौना पीएसी पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने साफ इंकार कर दिया. गांव में मातम छा गई है.
मुखिया ने लोगों से की सावधान रहने की अपील
वहीं, पंचायत के मुखिया राज नारायण यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि बाढ़ के पानी आने के कारण काफी संख्या में विषैला सांप का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.