मधुबनी: जिले में शौचालय निर्माण कार्य में धांधली हो रही है. शौचालय के लिए सरकार की ओर से पैसे दिए जाते हैं. लेकिन जब पैसा शौचालय बनवाने वाले व्यक्ति को दिया जाता है तो उससे पहले 2 से 4 हजार रुपये लिये जाते हैं. वहीं स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि शौचालय के लिए दूसरे जमीनों पर भी गड्ढा खोद कर फोटो ले कर दिखा दिया जाता है.
सराकरी शौचालय बनाने के लिए घूसखोरी
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस स्वच्छता अभियान के तहत खुले से मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से हर घर को शौचालय की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. लेकिन भारत सरकार के इस योजना के ठीक विपरीत अधिकारियों की मिलीभगत से शौचालय निर्माण में भारी धांधलीबाजी देखने को मिल रही है. 'स्वच्छ भारत सुंदर भारत' के अभियान को सफल बनाने के बजाय बिचौलियों के माध्यम से अधिकारी शौचालय निर्माण के राशि में लूट मचाने में लगे हुए हैं.