मधुबनी: जिले के जयनगर थाना इलाके के गोबराही में खेत से एक बम, एक बैग और साग से भरा एक थैला बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.
मधुबनी: खेत से जिंदा बम बरामद, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची - Madhubani News
जयनगर थाना इलाके के गोबराही में खेत से एक बम, एक बैग और साग से भरा एक थैला बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गोबराही इलाके में राम बाबू ईंट-भट्ठा के पास एक खेत से ये सामान बरामद किये गये हैं. घटना की सूचना पाते ही जयनगर थाना पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस कर रही है जांच
मामले की जानकारी देते हुये एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि बम मिलने की सूचना पर जांच की जा रही है. घटनास्थल पर जयनगर डीएसपी भी मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही कहना संभव हो पायेगा कि बम कहां से और कैसे आया. वहीं, बम मिलने की सूचना से स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल है.