बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: सरकारी अनाज की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 100 क्विंटल सरकारी गेहूं-चावल जब्त - government grains

अंसारी ब्रोदर्स की अनाज गोदाम सीलमुंशी समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीओ झंझारपुर के निर्देश पर एमओ ने कार्रवाई की है. मामला सरकारी अनाज की कालाबाज़ारी से जुड़ा है.

कालाबाजारी का भंडाफोड़

By

Published : Jun 2, 2019, 2:21 AM IST

मधुबनी: दरभंगा बेला के अंसारी ब्रोदर्स की झंझारपुर सिमरा में संचालित अनाज गोदाम को सील किया गया है. यह गोदाम सिमरा पंचायत स्थित एनएच 57 पर संचालित हो रही थी. एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि अनाज का अवैध कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद एमओ ने गोदाम सील कर उसमें रखे लगभग 100 क्विंटल सरकारी गेहूं चावल को जब्त किया है.

जांच के दौरान अबैध पाए गए कागजात
जांच के दौरान गोदाम संचालक के पास सरकारी अनाज रखने का कोई वैध कागजात नहीं पाया गया. एमओ सुमित कुमार ने कहा कि कालाबाजारी रोकथाम के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन झंझारपुर थाना को दिया है. बता दें कि गोदाम में रखे अनाज को सुखेत पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता देवचंद्र राय के जिम्मे दिया गया.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

कई लोगों को किया गया नामजद
जांच के दौरान पाया गया कि गोदाम के आड़ में यहां से सरकारी अनाज की कालाबाजारी की जा रही थी. गोदाम के मुंशी ओम प्रकाश झा, रत्नेश कुमार सिंह, अंसारी ब्रदर्स के प्रोपराइटर एवं एक गाड़ी चालक मोहम्मद रियाज को नामजद किया गया है. इस गोदाम से कालाबाजारी किए जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी. जिसके आलोक में एमओ से जांच कराई गई.

कालाबाज़ारी बर्दाश्त नहीं- SDM
वहीं, इस प्रकरण में अरुण पूर्वे नाम के एक व्यक्ति का भी नाम सामने आया है, जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल हो रहा था. गोदाम प्रबंधक को उक्त संवेदक की गाड़ी से कार्य नहीं लेने का आदेश दिया गया है. एमडीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी अनाज की कालाबाज़ारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details