मधुबनी: दरभंगा बेला के अंसारी ब्रोदर्स की झंझारपुर सिमरा में संचालित अनाज गोदाम को सील किया गया है. यह गोदाम सिमरा पंचायत स्थित एनएच 57 पर संचालित हो रही थी. एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि अनाज का अवैध कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद एमओ ने गोदाम सील कर उसमें रखे लगभग 100 क्विंटल सरकारी गेहूं चावल को जब्त किया है.
जांच के दौरान अबैध पाए गए कागजात
जांच के दौरान गोदाम संचालक के पास सरकारी अनाज रखने का कोई वैध कागजात नहीं पाया गया. एमओ सुमित कुमार ने कहा कि कालाबाजारी रोकथाम के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन झंझारपुर थाना को दिया है. बता दें कि गोदाम में रखे अनाज को सुखेत पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता देवचंद्र राय के जिम्मे दिया गया.