बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में लापरवाही: सदर अस्पताल से Black Fungus के इंजेक्शन की 20 वायल गायब, जांच कमिटी गठित - ब्लैक फंगस की दवाइयां गायब

मधुबनी जिले में सदर अस्पताल के स्टोर रूम से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की 20 वायल गायब हो गई. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. जिसे रिपोर्ट सौंपने के कहा गया है. पढ़ें खबर

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jun 4, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 3:23 PM IST

मधुबनीःजिले में कोरोना वायरस के साथ-साथ ब्लैक फंगस का भी कहर जारी है. इसके इलाज को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है. लेकिन मधुबनी सदर अस्पताल से घोर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है. सदर अस्पताल के स्टोर रूम से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की 20 वायल घायब हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ेंः तीसरी लहर की आहट! IGIMS में 8 साल के बच्चे का फेफड़ा 90 प्रतिशत तक संक्रमित, कोरोना रिपोर्ट है निगेटिव

इस मामले की जांच के लिए सिविल सर्जन ने प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ, प्रभारी अधीक्षक डॉ. डीएस मिश्रा सहित 4 लोगों की एक कमिटी बना दी. कमिटी ने स्टोर से संबंधित तीन लोगों से पूछताछ की है और लिखित जवाब भी मांगा है.

इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया 'अस्पताल से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की 20 वायल घायब हो गई है. अस्पताल प्रशासन इसे लेकर गंभीर हैं. मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दिए गए हैं. दोषियों पर एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की जाएगी.'

Last Updated : Jun 5, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details