मधुबनीःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पार्टी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मधुबनी पहुंचे. अध्यक्ष बनने के बाद जिले में यह उनका पहला दौरा था. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिथिलांचल के रीति-रिवाजों के अनुसार पाग, दुप्पटा और मिथिला पेंटिंग से उन्हें सम्मानित किया.
नागरिकता कानून को लेकर किया जा रहा गलत प्रचार - संजय जायसवाल - शरणार्थियों
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पार्टी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मधुबनी पहुंचे. जहां उन्होंने मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नागरिकता कानून के बारे में समझाया.
अधिकारियों के साथ बैठक
मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने एक बैठक की. जहां कार्यकर्ताओं को नागरिकता कानून के बारे में समझाया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है.
शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए कानून
संजय जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान, बांगलादेश और अफगानिस्तान से भाग कर आए हुए शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया गया है. कार्यक्रम में बीजेपी उपाध्यक्ष नीतीश मिश्र, मृत्यंजय झा, सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे.