बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा नगर कमेटी कार्यसमिति की बैठक, राम मंदिर निधि संग्रहण की रूपरेखा तैयार - BJP Municipal Committee meeting in Munger

भाजपा नगर कमेटी कार्यसमिति की बैठक दो नंबर गुमटी स्थित त्रिमूर्ति कांपलेक्स के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में संगठन की मजबूती और श्री राम मंदिर निधि संग्रह को लेकर समितियों का गठन किया गया.

भाजपा नेताओं की बैठक
मुंगेर में भाजपा नेताओं की बैठक

By

Published : Jan 26, 2021, 9:22 AM IST

मुंगेर:जिले में भाजपा नगर कमेटी कार्यसमिति की बैठक दो नंबर गुमटी स्थित त्रिमूर्ति कांपलेक्स के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में संगठन की मजबूती और श्री राम मंदिर निधि संग्रह को लेकर समितियों का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों का एलान, शिंजो आबे समेत सात को पद्म विभूषण

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अजीत कुमार छोटू ने कहा कि यह बैठक पिछले वर्ष ही होना था. लेकिन कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया. कमेटी के गठन को एक साल बीत गए हैं. बैठक में संगठन की मजबूती और राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर भी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें: LJP विधायक राजकुमार सिंह ने मंत्री अशोक चौधरी से की मुलाकात

इस दौरान मंच पर जिला अध्यक्ष राजेश जैन, भाजपा महिला विंग की जिलाध्यक्ष सुमेधा आर्य सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details