बांका:बिहार के बांका जिले में मदरसा में हुए विस्फोट (Blast in Madarsa) को लेकर बिस्फी विधानसभा से बीजेपी विधायक (BJP MLA) हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मदरसा में हुए विस्फोट से साबित हो गया कि मदरसे में पढ़ाई नहीं होती है. सिर्फ धार्मिक बातों के साथ आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है.
ये भी पढ़ें:बांका मदरसा विस्फोट मामला: हादसे के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SP के आदेश पर FIR दर्ज
"ऐसे हालात में सामाज में वैमनस्यता फैलाने का काम किया जाता है. आज जो बांका में हुआ उससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है. सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए. पूरे बिहार में मदरसा में सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है. जो समाज के लिए खतरा है. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इसकी जांच कर मदरसे को बंद कराया जाये"- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
एक इमाम की मौत
बता दें कि बांका जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मोहल्ला में एक मदरसा भवन में मंगलवार की सुबह अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट में एक इमाम की मौत (Imam killed in blast) हो गई. जिसके बाद बुधवार की सुबह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.
हादसे के बाद पूरा गांव खाली
इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की माने तो मदरसे के अंदर IED ब्लास्ट हुआ था. हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है. मौके पर पहुंचे डीआईजी ने बताया कि मामले की छानबीन कर रहे हैं. जांच के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद पूरा गांव खाली है. ये भी जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें:दलितों पर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के सवाल पर मांझी ने खोला मुंह, BJP बोली- 'आप अनुकंपा वाले हैं'
बक्से में था बम
हादसे के बाद गांव में एक्का-दुक्का बुजुर्ग नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक बुजुर्ग ने बताया कि हादसे में एक मौलवी की मौत हो गई है. लोग गांव में क्यों नहीं हैं, मुझे नहीं मालूम है. जानकारी के मुताबिक मदरसे के अंदर के कार्यालय में एक बक्से में बम था, जो विस्फोट कर गया है.
कई घरों में आयी दरारें
बम की क्षमता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मदरसा पूरी तरह जमींदोज हो गया और आसपास के कई घरों में भी दरारें आ गई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कई साल से पास के गांव मजलिसपुर से इस गांव का विवाद चलता रहा है. बता दें कि नवटोलिया और मजलिसपुर गांव में 20 दिन पहले भी विवाद हुआ था. विवाद और मदरसे में रखे गए बम को एक साथ जोड़कर पुलिस जांच कर रही है.