मधुबनीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद भी विरोध जारी है. मधुबनी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मधुबनी के जिला अध्यक्ष रणधीर खन्ना की अध्यक्षता में थाना चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव भी मौजूद रहे.
नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिएः सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा कि नारी शक्ति के अपमान एवं भाषा के चलते आज पूरा बिहार अपने आप को कलंकित महसूस कर रहा है. बिहार के मुखिया को अब बिना सोचे समझे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. इतिहास में यह काला दिन के रूप में साबित हुआ है. सदन में मौजूद महिला सदस्य भी शर्मा रहीं थी.
महिलाएं नीतीश से बदला लेंगीः पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शंकर झा ने राज्यपाल से बिहार में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रणधीर खन्ना ने कहा कि बिहार की नारी और अधिक अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. बिहार की महिलाएं 2024 लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को बिहार सरकार फेंकने का काम करेगी.
ये रहे मौजूदः मौके पर जिला महामंत्री ज्योति नारायण मंडल, प्रमोद सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार मुन्ना, रामचंद्र मिश्रा, जिला पार्षद विनोद प्रसाद पांडे, संजय पांडे, रामचंद्र यादव, संतोष शर्मा, सुरेंद्र मंडल, गणेश झा, सौरभ कुमार, सुरेंद्र मंडल, चंद्रजीत यादव, विजेता झा, संतोष शर्मा, राजीव झा, हरि नारायण यादव, सुबोध चौधरी, बलराम, शिवनाथ दास गुप्ता, अशोक राम वरुण सिंह आदि मौजूद रहे.