बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish kumar Birth Control Lesson: मधुबनी में बीजेपी किसान प्रकोष्ठ ने फूंका नीतीश का पुतला - बीजेपी किसान प्रकोष्ठ

Nitish kumar population control Statement : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी पर पूरे राज्य में विरोध हो रहा है. मधुबनी में भाजपा किसान मोर्चा ने नीतीश का पुतला फूंका. पढ़िये, विस्तार से.

बीजेपी किसान प्रकोष्ठ
बीजेपी किसान प्रकोष्ठ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 10:57 PM IST

मधुबनीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद भी विरोध जारी है. मधुबनी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मधुबनी के जिला अध्यक्ष रणधीर खन्ना की अध्यक्षता में थाना चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव भी मौजूद रहे.

नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिएः सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा कि नारी शक्ति के अपमान एवं भाषा के चलते आज पूरा बिहार अपने आप को कलंकित महसूस कर रहा है. बिहार के मुखिया को अब बिना सोचे समझे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. इतिहास में यह काला दिन के रूप में साबित हुआ है. सदन में मौजूद महिला सदस्य भी शर्मा रहीं थी.

महिलाएं नीतीश से बदला लेंगीः पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शंकर झा ने राज्यपाल से बिहार में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रणधीर खन्ना ने कहा कि बिहार की नारी और अधिक अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. बिहार की महिलाएं 2024 लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को बिहार सरकार फेंकने का काम करेगी.

ये रहे मौजूदः मौके पर जिला महामंत्री ज्योति नारायण मंडल, प्रमोद सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार मुन्ना, रामचंद्र मिश्रा, जिला पार्षद विनोद प्रसाद पांडे, संजय पांडे, रामचंद्र यादव, संतोष शर्मा, सुरेंद्र मंडल, गणेश झा, सौरभ कुमार, सुरेंद्र मंडल, चंद्रजीत यादव, विजेता झा, संतोष शर्मा, राजीव झा, हरि नारायण यादव, सुबोध चौधरी, बलराम, शिवनाथ दास गुप्ता, अशोक राम वरुण सिंह आदि मौजूद रहे.

सदन में क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिला एजुकेशन को लेकर अपनी बात रख रहे थे. नीतीश ने कहा था कि "जब शादी होती है तो पुरुष रोज रात में.. उसी में बच्चा पैदा हो जाता है. लेकिन जब लड़की पढ़ी होगी तब कहेगी... नीतीश के इस बयान के बाद विपक्ष उग्र है. नीतीश के इस बयान को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन के रूप में लेने की नसीहत दी थी.

ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी

ये भी पढ़ें:'नीतीश कुमार का बयान नारी शक्ति का अपमान', BJP सांसद बोले- सरेआम माफी मांगें CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details