बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बिस्फी प्रखंड के BDO को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस - अहमर अब्दली

अहमर अब्दली ने अपने आवेदन में लिखा है कि आरोपी 7 अप्रैल को अचानक मेरे नंबर पर फोन कर गाली गलौज करने लगा. उसने जान से मार देने की धमकी भी दी. वहीं मोबाइल ट्रेस करने पर आरोपी की पहचान भैरवा गांव निवासी मो. फकरे आलम के रूप में पहचान की गई है.

bisfi block bdo get life threatening call
bisfi block bdo get life threatening call

By

Published : Apr 9, 2020, 12:11 AM IST

मधुबनी: जिले के बिस्फी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दली को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. बीडीओ ने इस बावत बिस्फी थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने को फोन पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है.

बीडीओ ने थाने में दर्ज कराया मामला
अहमर अब्दली ने अपने आवेदन में लिखा है कि आरोपी 7 अप्रैल को अचानक मेरे नंबर पर फोन कर गाली गलौज करने लगा. उसने जान से मार देने की धमकी भी दी. वहीं मोबाइल ट्रेस करने पर आरोपी की पहचान भैरवा गांव निवासी मो. फकरे आलम के रूप में पहचान की गई है.

बिस्फी प्रखंड के BDO अहमर अब्दली

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि बीडीओ को फोन पर धमकी दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का निपटारा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details