मधुबनी: जिले में मतदाता को जागरुक करने के लिए प्रशासन ने बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
निर्वाचन आयोग के व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को पूरा करने के लिए बाइक रैली निकाली गई. जिले के सौराठ, चाभाच्चा मोड़, रेलवे स्टेशन होते हुए संस्कृत उच्च विद्यालय जलधारी चौक मधुबनी तक बाइक पर सवार होकर लोग पहुंचे.
लोगों को बताया मतदान का महत्व
इस अभियान के जरिए यह लोग रास्ते में आने वाले प्रमुख चौक चौराहों पर मौजूद लोगों से जनसंपर्क भी किया. साथ ही नारा लगाकर सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने की अपील भी की.