बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: प्रशासन ने निकाली बाइक रैली, मतदान के लिए लोगों को किया जागरुक - bike rally

मधुबनी में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए प्रशासन ने बाइक रैली निकाल कर जागरुकता अभियान चलाया.

मतदान जागरुकता अभियान

By

Published : Apr 25, 2019, 8:32 PM IST

मधुबनी: जिले में मतदाता को जागरुक करने के लिए प्रशासन ने बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
निर्वाचन आयोग के व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को पूरा करने के लिए बाइक रैली निकाली गई. जिले के सौराठ, चाभाच्चा मोड़, रेलवे स्टेशन होते हुए संस्कृत उच्च विद्यालय जलधारी चौक मधुबनी तक बाइक पर सवार होकर लोग पहुंचे.

लोगों को बताया मतदान का महत्व
इस अभियान के जरिए यह लोग रास्ते में आने वाले प्रमुख चौक चौराहों पर मौजूद लोगों से जनसंपर्क भी किया. साथ ही नारा लगाकर सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने की अपील भी की.

मतदान जागरुकता अभियान

एसडीएम ने की वोट की अपील
जिला के एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस रैली के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने शभी मतदाताओं से मतदान करने का अनुराध किया.

6 मई को है जिला में मतदान
बता दें कि 6 मई 2019 को मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है. इस रैली में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार, डॉ0 अभिषेक कुमार, समन्वयक स्वीप कोषांग आदि कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details