मधुबनी:बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावके दसवें चरण में जिले के दो प्रखंड (Voting In Madhepur and Ghoghardiha) मधेपुर एवं घोघरडीहा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. सुरक्षा को लेकर चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. वहीं मधेपुर प्रखंड के (Uproar in Pachhi Panchayat) पचही पंचयात के बूथ नंबर 111 और 112 से हंगामे की खबर सामने आयी है. हालांकि, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगी है.
ये भी पढ़ें-Tejashwi Yadav Marriage: 'देसी ब्वॉज ऑन द फ्लोर'...फिर होगी मस्ती, फिर होगा धमाल!
दरअसल, दसवें चरण के चुनाव में मधेपुर से जिला परिषद के 3, पंचायत समिति के 31, मुखिया के लिए 26 और इतने ही सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 319 पदों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं घोघरडीहा से जिला परिषद के 02, पंचायत समिति के 22, मुखिया के लिए 17 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 222 एवं 222 पंचों के लिए चुनाव हो रही है. मधेपुर के कुल 26 पंचायतों के लिए 335 मतदान केंद्र एवं घोघरडीहा के 17 पंचायतों के लिए 232 मतदान केंद्र बनाया गया है.