बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: परसाही पंचायत में भुतही बलान का तटबंध टूटा, दर्जनों गांव में घुसा पानी

बाढ़ की वजह से मधुबनी के परसाही पंचायत के दौलतपुर में भुतही बलान तटबंध टूटा गया. समान और पशु चारा समेत कई घर पानी में बह गया.

भुतही बलान तटबंध टुटा

By

Published : Jul 15, 2019, 8:29 AM IST

मधुबनी:नेपाल में लगातार हो रही बारिश से भुतही बलान में बाढ़ आ गया है. पानी खतरे के निशान से 4 फिट ऊपर बह रहा है. बाढ़ की वजह से परसाही पंचायत के दौलतपुर के सामने भुतही बलान का तटबंध टूट गया. तटबंध ने खुशयालपट्टी, राजपुर और महाराजपुर के अलावे दर्जनों गावों को अपनी चपेट ले लिया है.

बाढ़ से कई लोग बेघर
प्रभावित क्षेत्र में रह रहे सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए. गावों में अफरा-तफरी मच गई. सामान और पशु चारा समेत कई घर पानी में बह गये. इस घटना की सूचना गांव के मुखिया जयवंश ठाकुर ने विभागीय पदाधिकारी को दी. एसडीओ गणेश कुमार, बीडीओ प्रभात कुमार दत और खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.

भुतही बलान का तटबंध टूटा

अधिकारी बेखबर
आपदा नियंत्रण मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, सांसद राम प्रीत मंडल, एकहथा मुखिया रजिक भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और वहां का का जायजा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है फिर भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा आज हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details