मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना भारत माला परियोजना के तहत भारत का सबसे लंबा पुल 10.26 किलोमीटर एवं एनएच 527 (A) का निर्माण कार्य तेज गति से मधुबनी के मधेपुर के भेजा से शुरू कर दिया गया है. अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण को काफी संख्या में मौजूद महिला एवं अन्य पुलिस बलों के सहयोग से प्रशासन द्वारा खाली करवाया गया.
प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
अतिक्रमणकारी अपने-अपने घरों में जान माल के साथ तब तक बने थे. जबतक प्रशासन बुलडोजर के साथ यहां नहीं पहुंचा. झंझारपुर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष मुआवजा प्राप्त कर चुके वैसे परिवार जिन्होनें अब तक जगह खाली नहीं की, उनके घर को बुलडोजर की मदद से तोड़कर एनएच की अधिग्रहित जमीन को खाली करवाया गया. कुल 39 परिवारों का घर हटाना था. जिसमें दर्जनभर परिवारों ने स्वयं अतिक्रमण खाली कर अपना मकान हटा दिया है.