बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बेनीपट्टी जेल का वर्षों बाद हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले- सपना हुआ सकार

कारा और सुधार सेवा में निरीक्षणालय गृह विभाग बेनीपट्टी का उद्घाटन पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा ने किया. इस दौरान हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर, एसपी डॉ सत्यप्रकाश और जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा मौजूद रहें.

मंत्री, विधायक और जेल आई जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया

By

Published : Aug 31, 2019, 11:06 PM IST

मधुबनी: जिले के कारा और सुधार सेवा में निरीक्षणालय गृह विभाग बेनीपट्टी का उद्घाटन शनिवार को पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा ने किया. इस दौरान हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर, एसपी डॉ सत्यप्रकाश और जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.

मिथिलेश मिश्रा, जेल आई जी, मधुबनी

एसडीएम के रूप में सेवा करने का मौका मिला
मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि मेरा लगाव बेनीपट्टी से काफी रहा है. एसडीएम के रूप में हमे यहां सेवा करने का मौका मिला. उसी समय से जेल के प्रति उत्सुकता थी. कई वर्षो से जेल बनकर तैयार थी. लेकिन, उद्घाटन नहीं हो सका था.

अ‌त‌ि‌थ‌िगण ने गाया राष्ट्रगान

जेल भी सरकारी संस्था है
मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि जेल भी सरकारी संस्था है. जेल भी सरकार के कार्यालय के रूप में काम करती हैं. जेल की कोई भी नकारात्मक खबर होती हैं. उसे काफी हाइलाइट किया जाता है. सकारात्मक खबर को उतनी हाइलाइट नहीं की जाती हैं. ऐसा नहीं होनी चाहिए. समाज के विष को हमलोग जेल में रखते हैं.

पीएचडी मंत्री को बुके देकर संमानित किया

समुद्र मंथन की सुनाई कहानी
जेल आईजी ने समुद्र मंथन की कहानी से लोगों को समझाया. कोई भी संपत्ति, संस्था बन जाए और उसमें कार्य चालू नहीं हो तो दिक्कत होती है. वे काफी उस वक्त भावुक दिखे. इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे.

विनोद नारायण झा, मंत्री, बिहार सरकार

पीएचडी मंत्री ने कहा 2010 में बेनीपट्टी का बना विधायक
पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि 2010 में बेनीपट्टी का विधायक बना. बेनीपट्टी के विकास के लिए उसी समय से प्रयास रत हूं. छोटे-छोटे मुकदमे के लिए लोगों को जिला जाना पड़ता था. इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें होती थी.

निरीक्षणालय गृह विभाग बेनीपट्टी का पीएचडी मंत्री ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details