मधुबनीःपूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को बिहार में कोरोना के 250 नए मामले सामने आए हैं. जिससे मरीजों की कुल संख्या 5948 हो गई है.
मधुबनीः BDO ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - BDO holds meeting with Anganwadi workers
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास कर रही है. जिसको लेकर जिले के झंझारपुर प्रखंड के बीआरसी भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.
आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एक बैठक का आयोजन
वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास कर रही है. जिसको लेकर जिले के झंझारपुर प्रखंड के बीआरसी भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.
दिया गया लोगों को जागरूक करने का निर्देश
इस बैठक में कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के गाइडलाइन को बताया गया. वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि वो जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करें.