मधुबनी: एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लोगों में दहशत है, तो दूसरी तरफ जिले में लोगों की नासमझी देखने को मिल रहा है. लॉक डाउन के दौरान एक गांव में चल रहे काम को बंद कराने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. वहीं, घायल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है.
मामला जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के मठही गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में 15 की संख्या में लोग एक घर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस वहां काम रोकने के लिए पहुंची, तो लोगों ने पुलिस पर लाठियां, कुदाल आदि से हमला कर दिया. इसमें थानाध्यक्ष धनंजय कुमार समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मी का इलाज लौकही पीएचसी में चल रहा है. बीएमपी के हवलदार को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.