बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने की बुद्धिजीवियों के साथ बैठक

एएसपी डॉ. शौर्य सुमन की अध्यक्षता में प्रशासन और बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. जिसमें मधुबनी नरसंहार मामले को लेकर चर्चा की गई. शौर्य सुमन ने असमाजिक तत्वों के बहकावे में न आने की अपील की. एएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन दोषियों के विरुद्ध सख्त है.

एएसपी ने की बैठक
एएसपी ने की बैठक

By

Published : Apr 13, 2021, 7:13 AM IST

मधुबनी:सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में जयनगर एएसपी डॉ. शौर्य सुमन की अध्यक्षता में समाजिक और गणमान्य लोगों के साथ बैठक का आयोजनकिया गया. बेनीपट्टी के महमदपुर में होली के दिन हुये घटना पर सामाजिक सौहार्द कायम को लेकर प्रशासन और गणमान्यों के बीच सौहार्दयता बनाने पर बल दिया गया. इस दौरान एएसपी शौर्य सुमन ने लोगों से अपील किया कि सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से भड़काऊ बयान बाजी से बचें. साथ ही अफवाह से परहेज करें.

इसे भी पढ़ें:मधुबनी: ASP ने थानाध्यक्ष के साथ की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

असमाजिक तत्वों के बहकावे में न आने की अपील
एएसपी शौर्य सुमन ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों के माध्यम से जात-पात समेत राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है. इसीलिए ऐसे असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और बहकावे में न आने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें:कैमूर: DM ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

प्रशासन सख्त
एएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन दोषियों के विरुद्ध सख्त है. प्रशासन अपना कार्य बखूबी कर रहा है. कुछ असमाजिक तत्वों के माध्यम से सोशल मिडिया पर पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने में लगे है. प्रशासन उनपर कड़ी नजर रखे हुये है

आपसी भाई चारा बनाने की अपील
एएसपी ने जयनगर क्षेत्र में शांति का माहौल बनाने, आपसी भाई चारा और सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने पर बल दिया. उन्होंने कोविड-19 को लेकर सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details