मधुबनी:सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में जयनगर एएसपी डॉ. शौर्य सुमन की अध्यक्षता में समाजिक और गणमान्य लोगों के साथ बैठक का आयोजनकिया गया. बेनीपट्टी के महमदपुर में होली के दिन हुये घटना पर सामाजिक सौहार्द कायम को लेकर प्रशासन और गणमान्यों के बीच सौहार्दयता बनाने पर बल दिया गया. इस दौरान एएसपी शौर्य सुमन ने लोगों से अपील किया कि सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से भड़काऊ बयान बाजी से बचें. साथ ही अफवाह से परहेज करें.
इसे भी पढ़ें:मधुबनी: ASP ने थानाध्यक्ष के साथ की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश
असमाजिक तत्वों के बहकावे में न आने की अपील
एएसपी शौर्य सुमन ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों के माध्यम से जात-पात समेत राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है. इसीलिए ऐसे असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और बहकावे में न आने की अपील की गई.