मधुबनी :चोरों की बुरी नजर अब भगवानों पर पड़ गयी है. मधुबनी में चोरों ने पुजारी को बंधक बनाकर अष्टधातु मूर्तियों की चोरी (Ashtadhu Idols Theft) की है. मामला खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव स्थित रामजानकी मंदिर का (Ram Janki Temple Thahar Madhubani) है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. चोरों द्वारा मारपीट में चोटिल पुजारी का स्थानीय पीएचसी में इलाज करवाया गया.
ये भी पढ़ें - मधुबनी: काली मंदिर से भगवती का मुकुट सहित 5 लाख रुपये के आभूषण की चोरी
राम जानकी मंदिर से चार मूर्तियों की चोरी : बताया जा रहा है कि, अपराधियों ने पुजारी सुशील दास को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान और श्री कृष्ण की मुर्ति की चोरी हुई है. सभी अष्टधातु की मूर्तियां थी. सभी मुर्तियां करीब 150 साल पुरानी बताई जा रही है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. चोरी की गई सभी मूर्तियां दो से ढाई फीट लंबी व 18 से 20 किलोग्राम वजन की बताई जा रही है.
''मंदिर के बरामदे पर मैं सोया हुआ था. रात के करीब बारह-एक बजे आधे दर्जन चोर मंदिर में घुस गए. मुझे हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया. मेरे साथ मारपीट भी की. प्लास्टिक की रस्सी और मेडिकल टेप से हाथ बांध दिया. गमछा से मुंह बांध दिया. चोर कह रहे थे अगर चिल्लाओगे तो जान से मार देंगे. मंदिर में भगवान की 4 मूर्तियां की चोरी की.'' - सुशील दास, मंदिर के पुजारी
पहले भी इस गांव में हो चुकी है चोरी :मंदिर के पुजारी सुशील दास के आवेदन पर खजौली थाने में एफआईआर दर्ज कर कर ली गई है. खजौली थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह व इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. लोगों का कहना था कि ठाहर गांव के ही वार्ड नंबर 14 से राम-जानकी के दूसरे मंदिर से 2006 में राम, लक्ष्मण एवं सीता की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी हो गई थी. आजतक उसका कोई पता नहीं चला.