मधुबनी: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित राम जानकी मंदिर से चोरों ने लाखों के कीमत की अष्टधातु मूर्तियां चोरी कर लीं. ये मंदिर लगभग 700 साल पुरानी बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने मूर्ति चोरी की लिखित आवेदन थाने में दी है.
मधुबनी: राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की 14 मूर्तियां चोरी, पुलिस जांच में जुटी - Ashtadhatu idols stolen from temple
लोगों को चोरी की जानकारी तब हुई जब एक मूर्ति मंदिर परिसर में ही गिरी मिली. जिसके बाद लोगों ने मंदिर में जाकर मूर्तियां देखीं तो यहां से 14 मूर्तियां गायब थी.
राजनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित यह मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड, पटना द्वारा रजिस्टर्ड है. इसी मंदिर से अष्ट धातु निर्मित 14 मूर्तियां चोरी हुई हैं. लोगों को चोरी की जानकारी तब हुई जब एक मूर्ति मंदिर परिसर में ही गिरी मिली. जिसके बाद लोगों ने मंदिर में जाकर मूर्तियां देखीं तो यहां से 14 मूर्तियां गायब थी.
पुलिस से शिकायत
सभी अष्टधातु से निर्मित मूर्तियां लगभग 700 साल पुरानी बताई जा रही हैं, जिसकी कीमत लाखों में है. बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी दुर्गा नंद झा पिछले 7 दिनों से मंदिर नहीं गये थे. घटना के वक्त मंदिर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.