बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में प्याज फेंकने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार - गंगौर गांव में चुनावी सभा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभा में बाधा डालने वाले व्यक्ति को हरलाखी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचना राजनंदन यादव के रूप में की गई है. लेकिन, सीएम ने मंच से ही आरोपी को छोड़ देने का निर्देश दिया था.

arrested
arrested

By

Published : Nov 28, 2020, 2:11 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 2:34 AM IST

मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभा में बाधा डालने वाले व्यक्ति को हरलाखी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी 54 वर्षीय राजनंदन यादव के रूप में की गई है.

देखें रिपोर्ट

गौरतलब है कि जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान तीन नवंबर को मुख्यमंत्री हरलाखी विधानसभा के गंगौर गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान आरोपी ने सीएम के मंच की ओर प्याज फेंक कर बाधा डालने की कोशिश की थी.

सीएम ने दिया था आरोपी को छोड़ने का निर्देश
वहीं, पुलिस उसी दिन से प्याज फेंकनेवाला आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. हरलाखी थाना पुलिस ने नीतीश कुमार पर प्याज फेकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगौर थानाक्षेत्र के 54 वर्षीय राजनंदन यादव के रूप में की गई. लेकिन, सीएम ने मंच से ही आरोपी को छोड़ देने का निर्देश दिया और इसको विपक्ष की साजिश बताया था.

Last Updated : Nov 28, 2020, 2:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details