बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में सामने आए कोरोना के 5 नए केस, पूरे इलाके को किया गया सील

मधुबनी में सोमवार को एक साथ कोरोना के 5 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं, इलाके को सील कर दिया गया है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 28, 2020, 12:13 AM IST

मधुबनी: जिले में सोमवार का दिन बेहद ही खराब रहा. एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गई है. मामला सामने आने के साथ ही मधुबनी शहर को सील कर दिया गया है. शहर के कोतवाली चौक, जलधारी चौक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कोतवाली चौक से थाना चौक तक ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

रास्ता किया गया बंद

इलाके को किया गया सील
वहीं, पुलिस प्रशासन सड़कों पर पूरी तरह चुस्त दिख रहा है. सदर एसडीएम सुनील कुमार सिंह, एसपी कामनी बाला शहर को सील कर निरीक्षण कर रहे हैं. सदर एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मधुबनी में 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर शहर के कोतवाली चौक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. माइकिंग कर लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है.

लोगों की परेशानी का रखा जा रहा ख्याल
पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल पॉजिटिव पाई गई है. उसके बाद सील करने का आदेश दिया गया है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए मंडी के व्यापारी से बात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details