बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जयनगर रेलवे स्टेशन पर अफ्रीकन युवक गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी - मधुबनी में अफ्रीकन नागरिक गिरफ्तार

किसी अंजान नेपाली व्यक्ति ने जयनगर के एक ट्रेवल एजेंट से सोमवार को अफ्रीकन युवक का जयनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस का टिकट बनवाकर मंगलवार को उसे जयनगर पहुंचा दिया.

an african citizen arrested at jaynagar railway station in madhubani
जयनगर रेलवे स्टेशन पर अफ्रीकन नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2019, 1:32 PM IST

मधुबनी: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित जिले के जयनगर के रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने एक 28 वर्षीय अफ्रीकन नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस विदेशी नागरिक को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है. जहां वह उससे पूछताछ कर रही है.

वैध कागजात न होने के कारण हुआ गिरफ्तार
जयनगर रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अफ्रीकन नागरिक की मिलने की सूचना खुफिया विभाग और एसएसबी के अधिकारीयों को दी गई. जिसके बाद जांच एजेंसी और एसएसबी अधिकारीयों ने युवक से घंटों पूछताछ की. युवक के पास भारत में घुसने के लिए कोई वैध कागजात नहीं थे. जिस पर पुलिस ने युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया है. जबकि उसके पास से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं पाई गई है.

अफ्रीकन युवक से जांच एजेंसी और पुलिस करती पूछताछ

पेशे से है खिलाड़ी
युवक की पहचान अफ्रीका के सेनेगल डकार के मिलीयानार्फ शहर निवासी थोमस जेकब के नाम से हुई है. जो कि पेशे से एक खिलाड़ी है. खुफिया विभाग के मुताबिक गिरफ्तार युवक पिछले साल नेपाल आया था. जिसकी वीजा अवधि समाप्त हो गई है. इसी दौरान किसी अंजान नेपाली व्यक्ति ने जयनगर के एक ट्रेवल एजेंट से सोमवार को उसका जयनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस का टिकट बनवाकर मंगलवार को उसे जयनगर पहुंचा दिया.

जयनगर रेलवे स्टेशन पर एक अफ्रीकन युवक हुआ गिरफ्तार

भेजा जाएगा न्यायिक हिरासत में
फिलहाल गिरफ्तार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. बता दें कि 15 जनवरी 2016 को भी जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस और एसएसबी ने एक नाईजीरियाई युवक को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details