बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: नए जिलाधिकारी के रूप में अमित कुमार ने संभाली मधुबनी की कमान

प्रभार लेने के बाद जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पहले वह जिले की स्थिति का अवलोकन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.

Madhubani
नए जिलाधिकारी के रूप में अमित कुमार ने संभाली मधुबनी की कमान

By

Published : Jan 4, 2021, 8:46 PM IST

मधुबनी:बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसी क्रम में मधुबनी जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में अमित कुमार ने सोमवार को समाहरणालय पहुंच प्रभार लिया. प्रभार लेने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के बारे में जानकारी प्राप्त की.

जिले की स्थिति का करेंगे अवलोकन- डीएम अमित कुमार
प्रभार लेने के बाद जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पहले वह जिले की स्थिति का अवलोकन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल से उनका पुराना संबंध है, इसलिए मिथिलांचल के विकास के लिए कार्य किया जाएगा.

नए जिलाधिकारी के रूप में अमित कुमार ने संभाली मधुबनी की कमान

पूर्व में लखीसराय के रह चुके हैं डीएम
बता दें कि जिलाधिकारी अमित कुमार 2012 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. अमित कुमार इससे पहले भवन निर्माण विभाग में प्रबंध निदेशक के पद पर आसीन थे. इसके अलावा वे लखीसराय के डीएम भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details