मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एंबुलेंस चालकों और ईमटी ने सिविल सर्जन से सेफ्टी किट की मांग की है. एंबुलेंस चालकों ने 25 मार्च को जिला प्रशासन को आवेदन देकर किट उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन आज तक उन्हें यह किट उपलब्ध नहीं कराई गई है. इस कारण चालकों और ईमटी में काफी रोष है.
मधुबनी: एंबुलेंस चालक और ईमटी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर की सेफ्टी किट की मांग - काला बिल्ला लगाकर विरोध
मधुबनी में एंबुलेंस चालक और ईमटी के कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने सिविल सर्जन से कोरोना वायरस को लेकर सेफ्टी किट की मांग की थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.
खौफ में हैं कर्मचारी
सेफ्टी किट नहीं मिलने पर 102 एंबुलेंस चालक काला बिल्ला लगाकर विरोध जता रहे हैं. वाहन चालकों ने कहा है कि लोकहित और जनहित को लेकर बिना किट पहने हुए सेवा दी जा रही है. कोरोना वायरस की भयावहता बढ़ रही है. बिना सुरक्षा किट पहने और बिना सेनेटाइज किए एंबुलेंस पर चढ़ना और काम करना आत्महत्या के बराबर है.
काला बिल्ला लगाकर दे रहे सेवा
इसलिए सभी एंबुलेंस चालकों ने सुरक्षा किट की व्यवस्था करने और वाहन को सेनेटाइज करने की मांग उठाई है. इनलोगो ने बताया कि जब तक हम लोगों को किट मुहैया नहीं कराई जाएगी तब तक हम लोग काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे.