मधुबनी:बिहार में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को मधुबनी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक टीवी पर देखा था, लेकिन आज उनके बीच उनका दर्द बांटने आया हूं. उन्होंने कहा कि ऑन द स्पॉट स्थिति को देखने आए हैं जो भी कमी होगी, उसको जल्द पूरा किया जाएगा.
'रहने, खाने और दवा का किया गया है प्रबंध'
कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा है और जब आपदा आती है तो सम्भलने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि लाखों लोग जो बाढ़ में फंसे हुए थे, उन्हें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला है. उनको आश्रय कैम्प जो बनाए गए हैं वहां रखा गया है. उनके रहने, खाने और दवा का प्रबंध किया गया है. हम पशुओं के लिए भी चिंता कर रहे हैं और उनके लिए भी चारा और दवा की व्यवस्था कर रहे हैं.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मधुबनी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया कमियों को जल्द किया जाएगा पूरा- कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने कहा कि व्यवस्थाएं में कुछ कमी होगी. इस बात से हम सहमत हैं. उन कमियों को हम दूर करेंगे. इसीलिए हम देखने आए हैं कि ऑन द स्पॉट कि क्या स्थिति है, क्या कमी है जो कमी है वो जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हमारी समीक्षा बैठक है और जो कमी हमें बताया गया है उसपर हम चर्चा करेंगे और जल्द ही उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे.
'स्थित को जमीन पर उतरकर ही देखा जा सकता है'
प्रेम कुमार ने कहा कि जो स्थित है वो जमीन पर उतरकर ही देखा जा सकता है. बिना जमीन पर आए वास्तव में क्या स्थिति है वो नहीं जान पाएंगे. हमलोग टेलीवीजन पर जरूर देख रहे थे, मगर इतना अंदाजा नहीं था कि यह स्थिति होगी. हमलोग प्रतिनिधि यहां के ग्रामीण भाई बन्धु का दुख दर्द समझने आ गए हैं. अब उनकी समस्या को कैसे दूर किया जाए इसके लिए सरकार काम कर रही है. लोग मुसीबत में हैं और लोगों को इससे उबारना सरकार का काम है और सरकार इस ओर प्रयास कर रही है.