मधुबनी:लॉकडाउन2 के बीच कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित 5 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. हालात के मद्देनजर जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों से बात की और कई निर्देश दिए.
मधुबनी: 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट, डीएम ने दिए कई निर्देश - corona virus
जिले में संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी एक्शन में हैं. इससे संबंधित कई निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दी है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की.
पंचायत स्तर पर क्वारंटीन करने के आदेश
लॉकडाउन 2 के बीच कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. मधुबनी जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित 5 लोगों की पुष्टि हुई है. जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस हालात को लेकर वीडिओ कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले हरेक व्यक्ति को पंचायत स्तर पर बने क्वारंटीन सेंटर्स में रखना है. उनके ठहरने, खाने-पीने का इंतजाम सरकार की ओर से होगा. क्वारंटीन सेंटर्स में रह रहे लोग अपने घरों से खाना नहीं मंगवा सकेंगे. इसपर पूरी तरह से रोक रहेगी.
जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील
जिले में संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी एक्शन में हैं. इससे संबंधित कई निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दी है. उनका कहना है कि 3 किलोमीटर के एरिया को कन्टेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इसके निर्देश दे दिए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है, ताकि खुद को और अपने परिजनों को इस महामारी से बचाया जा सके. साथ ही कहा कि सरकार की ओर से जारी आदेशों का भी सख्ती से पालन करें. जिससे कि इस फैलते महामारी को रोका जा सके.