बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर अपर समाहर्ता ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - Additional Collector Review Meeting Madhubani

जिले में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी की समीक्षा जिला सभागार में की गई. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Additional collector held review meeting with officials in Madhubani
Additional collector held review meeting with officials in Madhubani

By

Published : Jan 14, 2021, 11:08 PM IST

मधुबनी:जिले मेंअपर समाहर्ता के अध्यक्षता में कोविड -19 के प्रथम चरण के टीकाकरण की तैयारी को लेकर सिविल सर्जन, मधुबनी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जिला सूचना और जन-सम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी एवं जिला स्तर पर निर्मित विभिन्न गठित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक की.

कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी
'कोविड-19 वैक्सिन जिला मुख्यालय पहुंच चुका है. सभी चिन्हित 11 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सिन पहुंचाने का कार्य विशेष सुरक्षा के साथ किया जा रहा है. जिन व्यक्ति को प्रथम चरण में प्रथम दिवस पर टीकाकरण होना है. उन सभी व्यक्तियों कोे मोबाइल पर मैसेज के द्वारा सूचित कर दिया गया है. अपर समाहर्ता, मधुबनी के द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले टीकाकरण केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था की देख-रेख करने का निर्देश दिया गया है. जिला सूचना पदाधिकारी को इसकी वेबकास्टिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.'- डॉ. सुनील कुमार झा, सिविल सर्जन

अपर समाहर्ता ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

इन केन्द्रों पर दिया जाएगा टीकाकरण
बता दें कि जिला के कुल 11 टीकाकारण केन्द्रों पर 16 जनवरी से टीकाकरण होनी है. जिसमें बिस्फी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घोघरडीहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जयनगर, अनुमण्डलीय स्वास्थ्य केन्द्र झंझारपुर, अनुमण्डलीय स्वास्थ्य केन्द्र कलूवाही, प्राथमिक अस्पताल पंडौल, रेफरल अस्पताल फुलपरास, अनुमंडल स्वास्थ्य केन्द्र सदर अस्पताल, मधुबनी बेनीपट्टी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबनी मेडिकल कॉलेज बाबूबरही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details