मधुबनी: जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बिहार सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है. जिसमें मधुबनी जिले के सभी इकाई में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
ABVP के छात्रों ने STET परीक्षा रद्द होने पर बिहार सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - बिहार सरकार के खिलाफ विरोध
मंगलवार को पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें मधुबनी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना दिया.
![ABVP के छात्रों ने STET परीक्षा रद्द होने पर बिहार सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन एबीवापी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7352584-957-7352584-1590486165695.jpg)
एबीवापी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिले के संयोजक विष्णु विज्ञान झा के कहा कि सरकार की ओर से एसटीईटी परीक्षा को जिस तरह से रद्द किया गया है वह गलत है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते फैसला वापस नहीं लेती है तो मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा. सरकार का ये फैसला न्यायालय की अवमानना है. यदि सरकार हम छात्रों पर विचार नहीं करेगी. तो हम लोग सरकार पर विचार करेंगे. साथ ही कहा कि सरकार को विद्यार्थियों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए न कि परीक्षा रद्द करना चाहिए.
बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बता दें कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें मधुबनी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना दिया.