मधुबनी: जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत पटना गद्दी चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी जयनगर प्रखंड सचिव अमित कुमार महतो के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए प्रदर्शन किया गया.
मधुबनी: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ AAP ने किया प्रदर्शन
मधुबनी में बुधवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की.
लोगों पर आर्थिक मार
आम आदमी पार्टी के जयनगर प्रखंड सचिव अमित कुमार महतो ने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी से लोगों पर आर्थिक मार पड़ी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी कर इस मुश्किल समय में मुनाफाखोरी कर रही है.
बढ़ी कीमतों को वापस ले सरकार
अमित कुमार महतो ने कहा कि मोदी सरकार अब रसोई गैस का दाम बढ़ाकर इस मुश्किल कोरोना काल में आम लोगों पर एक अतिरिक्त भार थोप रही है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि कोरोना काल के मद्देनजर इन सभी बढ़ी कीमतों को सरकार वापस ले और आम जनता को राहत दें. इस मौके पर संजीव राय, अरुण राय, रोशन महतो सहित अन्य दर्जनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
TAGGED:
aap protest in madhubani