बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: सड़क किनारे बने गड्ढ़े में डूबने से युवक की मौत - गंगद्वार मैलाम दुर्गा स्थान

मधुबनी के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मैलाम गांव में 23 वर्षीय युवक की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मैलाम गांव के मैनेजर पासवान के पुत्र देवेन्द्र पासवान के रूप में हुई है.

a young man dies due to drowning
डूबने से युवक की मौत

By

Published : Sep 13, 2020, 1:30 PM IST

मधुबनी: जिले में सड़क के किनारे के गड्ढे में डूबने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवकी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मैलाम गांव की बतयी जा रही है. मृतक की पहचान मैलाम गांव के मैनेजर पासवान के पुत्र देवेन्द्र पासवान के रूप में हुई है.

डूबने से युवक की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक देवेन्द्र शनिवार की सुबह गंगद्वार मैलाम दुर्गास्थान मुख्य सड़क के किनारे शौच के लिए गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह सड़क के किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया. जिसमें डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

गड्ढे में डूबने से हुआ हादसा
बता दें कि गंगद्वार मैलाम दुर्गा स्थान मुख्य सड़क को बनाते समय सड़क के किनारे में जेसीबी से मिट्टी खोद कर सड़क को भरा गया था. मिट्टी की खुदाई होने के कारण सड़क किनारे गहरे गढ्ढे बन गए हैं. वहीं, बारिश की वजह से उसमे पानी भर गया है. ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details