मधुबनी: अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गंगद्वार गांव के निकट ट्रैक्टर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी महासेठ यादव के पुत्र 35 वर्षीय राम नारायण यादव के रूप में हुई है.
मधुबनी: ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल - madhubani local news
जिले में ट्रैक्टर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार राम नारायण यादव अपने किसी रिश्तेदार के पास से जलावन देकर वापस लौट रहा था. वापस लौटने के दौरान गंगद्वार पुरनी पोखरा के निकट अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक राम नारायण यादव की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
घटना से पंचायत में फैली दहशत
इस घटना से गंगद्वार पंचायत में दहशत फैली हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी स्पीड में थी. अचानक डायवर्सन आ जाने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.