मधुबनी में एक स्कूल में घुसा चार चक्का वाहन, 9वीं कक्षा के एक छात्र की हुई मौत, एक गंभीर - मधुबनी ब्रेकिंग न्यूज
16:48 March 02
मधुबनी में एक स्कूल में घुसा चार चक्का वाहन, 9वीं कक्षा के एक छात्र की हुई मौत, एक गंभीर
मधुबनीः खुटौना प्रखंड के अंतर्गत लौकहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण जनता हाई स्कूल परिसर में अनियंत्रित कार ने दो छात्रों को रौंद डाला. एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. आक्रोशित लोगों ने थाना के प्रांगण में शव को रखकर जम कर बवाल काटा. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं थानाध्यक्ष द्वारा काफी समझाने के बाद भी मानने को तैयार नहीं हुए.
प्रधानाध्यापक फरार
घटना को देखकर स्कूल प्रधानाध्यापक मौके से फरार हो गया. जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में लगभग 500 से अधिक छात्र पढ़ते हैं. लेकिन लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.
घायल का चल रहा है इलाज
लौकहा थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.