मधुबनी: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार भी इस संक्रमण से अछूता नहीं है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने सरकार और जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, शुक्रवार को मधुबनी में एक बार फिर 91 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3678 हो गई है.
मधुबनी में 91 नए संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, कुल संख्या बढ़कर हुई 3678
मधुबनी में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. विभिन्न प्रकार का जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इन जिलों में हुई संक्रमण की पुष्टि
जिले के लदनिया प्रखंड में 4, लौकही प्रखंड में 3, अंधराठाढ़ी प्रखंड में 1, बेनीपट्टी प्रखंड में 5, झंझारपुर प्रखंड में 4, कलुआही प्रखंड में 10, बाबू बरही प्रखंड में 3, बासोपट्टी प्रखंड में 2, पंडौल प्रखंड में 2, मधेपुर प्रखंड में 2, राजनगर प्रखंड में 12, फुलपरास प्रखंड में 2, खजौली प्रखंड में 1, पंडौल प्रखंड में 1, घोघरडीहा प्रखंड में 2, बिस्फी प्रखंड में 1, जयनगर में 8, लखनौर प्रखंड में 11, मधवापुर प्रखंड में 2, रहिका प्रखंड में 6 मधुबनी सदर में 4 मरीज संक्रमित मिले हैं. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया जिले में अभी तक कुल 75914 लोगों का टेस्ट किया गया है. जिसमें 54380 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट, 2880 लोगों का ट्रेनेट टेस्ट और 4692 लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जा चुका है.
शत प्रतिशत लोगों का कराया जा रहा टेस्ट
डीएम ने बताया कि जिले के सभी कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है. हर दिन 5000 से अधिक टेस्ट किया जा रहा है. सभी प्रखंडों में सभी पंचायतों का रोस्टर बनाकर वहां के लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के पॉजिटिविटी रेट काफी कम हुआ है. जो मई 2020 में 11.95 प्रतिशत था. वह घटकर 2.92 प्रतिशत रह गया है जो खुशी की बात है. अभी तक जिले में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 1385 ही एक्टिव केस हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.