बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः नेपाल से आये मोतिहारी के 9 मजदूर क्वारेंटाइन सेंटर से फरार - प्रशासन की लापरवाही

प्रशासन की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. प्रशासन की लापरवाही के कारण नेपाल से आए मोतिहारी के 9 मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हो गए.

center
center

By

Published : May 3, 2020, 12:48 PM IST

Updated : May 3, 2020, 1:12 PM IST

मधुबनीः पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. मधुबनी जिले में प्रशासन की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. हरलाखी प्रखंड के कई आइसोलेशन सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की लापरवाही के कारण दर्जन भर लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हो गये हैं. ताजा मामला विशौल गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जहां प्रशासन की लापरवाही के कारण नेपाल से आए 9 मजदूर फरार हो गए.

प्रशासन की लापरवाही
बता दें की मोतिहारी जिले के 9 मजदूर नेपाल में फंसे हुए थे. वहां खाने-पीने की दिक्कत होने लगी. इसके बाद विगत 15 अप्रैल को रात के अंधेरे में भारत नेपाल सीमा से बधार के रास्ते अपने गांव के लिए रवाना हो गए. जहां ड्यूटी पर तैनात ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने रानीपट्टी गांव उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया.

फरार हुए मजदूर.

9 मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार
बताया जा रहा है कि 14 दिन पूरा होने के बावजूद प्रशासन की ओर से इन्हें नहीं छोड़ा गया. जिसके बाद सभी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हो गये. इस बाबत हरलाखी बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी ने बताया की आइसोलेशन सेंटर से फरार व्यक्ति समेत ड्यूटी पर तैनात कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 3, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details