मधुबनी:जिले में गुरुवार को मूसलाधार बारिश और वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, फुलपरास थाना क्षेत्र के सुगापट्टी गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. ये तीनों बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे थे.
मधुबनी: वज्रपात से 8 लोगों की मौत, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग शामिल - people died due to thunderclap
गुरुवार को बारिश और वज्रपात से जिलेभर में 8 लोगों की मौत हो गई. इस वज्रपात में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से गांव में मातम का महौल है.
बता दें कि मृतक की पहचान 65 साल के मुसन यादव, उसके बेटे संतोष यादव और उसकी बहु शुभकला देवी के रूप में हुई है. तीनों की मौत वज्रपात से मौके पर ही हो गई. जबकि खेत पास ही उपस्थित मुसन यादव के घर के दो बच्चे सुरक्षित है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. बताया जाता है कि वज्रपात के बाद ग्रामीण तीनों को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
इसके अलावे बता दें कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात से लोगों की मौत हुई है. इनमें मधेपुर में 1, घोघरडीहा में 2, फुलपरास में 3, बेनीपट्टी में 1 और लदनिया में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की है.