बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः 8 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, मिली छुट्टी - coronavirus in madhubani

झंझारपुर स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. वे अपने-अपने घरों में 14 दिनों तक क्वारंटीन रहेंगे.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : May 17, 2020, 8:40 AM IST

मधुबनीःकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर आई है. जिले में 8 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. उन्हें कोविड 19 केयर सेंटर से ताली बजाकर और माला पहनाकर विदाई दी गई.

झंझारपुर कोविड-19 केयर सेंटर में थे भर्ती
कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी का इलाज झंझारपुर के कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा था. जहां इलाज के बाद लगातार उनकी स्थिति में सुधार होती गई. फिर लगातार 3 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई.

1 महिला, 7 पुरुष हुए स्वस्थ
स्वस्थ हुए मरीजों में एक महिला और सात पुरुष शामिल हैं. सभी को फिलहाल अपने-अपने घरों में 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा. उन्हें घर पर अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रहने, मास्क लगाने और लगातार हाथ धोते रहने की सलाह दी गई है.

13 मरीज हो चुके हैं ठीक
बता दें कि इससे पहले भी जिले 5 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार अभी तक कुल 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 39 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details