बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बाढ़ के पानी में 7 लोग डूबे, 3 की मौत 3 को ग्रामीणों ने बचाया - बेनीपट्टी थाना पुलिस

जिले में कुल 7 लोग बाढ़ के पानी में डूब गये. पहली घटना में पुल पार कर रहे 4 युवक पैर फिसलने के कारण नदी में गिर गए. जिनमें से 3 को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं, दूसरी घटना में 3 बच्चों के डूबने से उसकी मौत हो गई.

डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jul 31, 2019, 9:09 PM IST

मधुबनी: जिले में भेजा थाना क्षेत्र के लंगड़ा चौक के पास कोसी नदी में 4 युवक डूब गये. इसमें से 3 युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया. वहीं, चौथा नदी के तेज धार में बह गया. उसकी तलाश जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर उसकी तलाश कर रही है.

कोसी नदी में डूबने से युवक की मौत

मवेशी के लिए चारा लाने जा रहा था युवक
बताया जा रहा है कि सभी युवक मवेशी के लिए चारा लाने जा रहे थे. वह सब लंगड़ा चौक के पास नदी पर बने पुल को पार कर रहे थे. पुल पर बाढ़ का पानी जमा होने के कारण उस पर फिसलन बन गया था. जिसपर फिसलने के कारण सभी युवक नदी में गिर गये. उन सभी को डूबते देखकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह 3 युवक को बचा लिया. वहीं, चौथा युवक पानी के तेज धार में बह गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

बाढ़ के पानी में नहाने गए थे बच्चे
वहीं, दूसरी घटना जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बसैठ गांव की है. यहां 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है बाढ़ के पानी में तीनों बच्चे नहाने गये हुए थे. लेकिन पानी के तेज धार में बहने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बच्चों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बहुत ही दुखद घटना है. सभी बच्चे कोचिंग से आने के बाद नहाने के लिए नदी में गये हुए थे. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details