मधुबनी:जिले में गुरुवार को एक बार फिर 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आईडीएसपी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 50 नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं.
मधुबनी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
जिले में गुरुवार को एक बार फिर 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है.
इसमें लौकही प्रखंड में आठ, झंझारपुर प्रखंड में पांच, बिस्फी प्रखंड में तीन, राजनगर प्रखंड में एक, पंडौल प्रखंड में चार, बासोपट्टी प्रखंड में दो, खजौली प्रखंड में एक, कलुआही प्रखंड में एक, बेनीपट्टी प्रखंड में एक, अंधराठाढ़ी प्रखंड में एक, लखनौर प्रखंड में पांच , मधेपुर प्रखंड में पांच, बाबूबरही प्रखंड में छह, रहिका प्रखंड में तीन और मधुबनी शहर के आसपास तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
जिला प्रशासन लोगों से घरों में रहने की कर रहा अपील
वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,868 हो गई है. जिसमें 4,850 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है.