मधुबनीः जिले के कमला नदी से अवैध बालू खनन बड़े पैमाने पर चल रही है. अवैध खनन को लेकर शुक्रवार को प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 1 जेसीबी, 4 डम्फर और ट्रैक्टर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मधुबनीः अवैध बालू खनन करने वाले 5 लोग गिरफ्तार, 1 जेसीबी, 4 डम्फर और ट्रैक्टर जब्त - अवैध बालू खनन करने वालो में हड़कंप
मधुबनी के कमला नदी पर अवैध बालू खनन कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया. साथ ही 1 जेसीबी, 4 डम्फर सहित 1 ट्रैक्टर को जब्त किया.
![मधुबनीः अवैध बालू खनन करने वाले 5 लोग गिरफ्तार, 1 जेसीबी, 4 डम्फर और ट्रैक्टर जब्त madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6076774-thumbnail-3x2-madhu.jpg)
अवैध बालू खनन करने वाले 5 गिरफ्तार
जयनगर थानाध्यक्ष एसएन सारंग ने बताया कि एसडीएम शंकर शरण ओमी और डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में बस्ती पंचायत के फरदाही निकट कमला नदी में छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदे चार डम्फर, एक ट्रैक्टर, एक पोक्लैंड जेसीबी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि कुछ लोग भागने में सफल रहे.
अवैध बालू लदे 4 डम्फर जब्त
वहीं, एसएन सारंग ने बताया कि माइंस एक्ट, शराब अधिनियम के अलावा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर सीओ संतोष कुमार के बयान पर हुई है. छापेमारी दल में अपर थानेदार एसएन सारंग, प्रदीप कुमार सिंह समेत पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे. इधर छापेमारी की खबर से अवैध बालू खनन करने वालो में हड़कंप मची हुई है.