मधुबनी: बिहार में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कई संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल रही है. इसी क्रम में जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पातल से विदा किया गया है.
मधुबनी में 5 संक्रमित मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि - corona update bihar
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 5 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. सभी संक्रमित लोग पहली बार 27 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए थे.
'स्वास्थ्य विभाग ने माला पहनाकर किया विदा'
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 5 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. सभी संक्रमित लोग पहली बार 27 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दोनों पॉजिटिव मरीजों की 2 बार जांच की गई. जांच में दोनों की रिपोर्ट दोनों बार नेगेटिव पाई गई. मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को माला पहनाकर अस्पताल से विदा किया.
'होम क्वारंटीन में रहेंगें पांचो स्वास्थ्य हुए मरीज'
बता दें कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी 5 संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 केअर सेन्टर झंझारपुर में इलाज चल रहा था. जहां सभी संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी. सभी लोगों को वापस घर भेजा गया है. जहां सभी 14 दिनों तक होम क्वारन्टीन में रहेंगे. गौरतलब है कि जिले में कुल 31 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. जिसमें से 5 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यानि जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 26 हो गई है.