मधुबनी:बिहार के मधुबनी में इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने गांजे की खेप बरामद कीहै. चरौत थाना क्षेत्र के मधवापुर बॉर्डर से एसएसबी जवानों ने गांजे के तस्करों के घर से छापेमारी करने के बाद 48 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. वहीं इस गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत दस लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है. हालांकि जिस घर में छापेमारी की गई उस समय घर का मालिक वहां मौजूद नहीं था. जबकि एसएसबी की टीम इन कारोबारियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें -शराबबंदी वाले बिहार में 'ड्रग्स मंडली', नेक्स्ट लेवल का नशा कर रहे पटना के युवा
एसएसबी ने की कार्रवाई: जिले के यदुपट्टी पंचायत के खोरिया गांव में छापेमारी करते हुए एसएसबी ने कुल 48 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद की है. इस कार्रवाई में कीपैड मोबाइल के साथ स्मार्टफोन भी बरामद हुआ है. एसएसबी के 48 वीं बटालियन को लीड कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट मनीष देवानंद ने बताया कि मधवापुर सीमा पर कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर करनाल चंद और गंगौर कैंप के कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर सोम लाल सहित लगभग 4 दर्जन एसएसबी जवानों को लगाया गया है. इसके साथ ही स्थानीय चौरौत थाना के पुलिस बल को भी इस कार्रवाई में शामिल किया गया था. जिस घर में छापेमारी की गई थी उसके मालिक का नाम हरेंद्र कुमार (पिता देवेन्द्र कुमार) था.
तस्करों के पास से 48 किलो गांजा बरामद: एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर जो भारतीय निवासी है. वे अपने घरों में गांजे का व्यापार करते हैं. इसी सूचना के आधार पर 48 वीं एसएसबी बटालियन मधुबनी और नाका पर मौजूद सिपाहियों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एसएसबी ने घर में घुसकर छापेमारी की और वहां से कुल 48 किलो गांजे को बरामद कर पाए. हालांकि एसएसबी और स्थानीय पुलिस दोनों मिलकर लगातार छापेमारी कर रही है कि जल्द से जल्द इन सूखे नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा सके और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें -बिहार में शराबबंदी के बीच आज से नीरा की बिक्री शुरू, जानें पीने से क्या मिलता है लाभ