बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में कोरोना संक्रमित 42 नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 720

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

By

Published : Jul 25, 2020, 4:55 AM IST

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा

मधुबनी: जिले में कोरोनान का कहर जारी है. पिछले 4 दिनों से जिले की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग में थी. शुक्रवार को 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने की.

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया जिले में 42 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें झंझारपुर प्रखंड से चार ,रहिका प्रखंड से चार ,मधेपुर प्रखंड से दो, जयनगर प्रखंड से एक, रामपट्टी प्रखंड से एक, लखनऊ प्रखंड से एक, सकरी थाना से एक और सदर में 28 मरीज मिले हैं. सभी इलाज किया जा रहा है.

पुलिस लाइन से 9 संक्रमित मिले

वहीं, मधुबनी शहर के पुलिस लाइन से 9 मरीज ,सदर अस्पताल से 3, लहरिया गंज से 2, डीटीओ ऑफिस से 2, हॉस्पिटल रोड से 1, एसएचएम रोड से 1, कोतवाली चौक से 1, मोमिन टोला वार्ड से 9, बड़ा बाजार से एक, सूरतगंज से एक, भौआरा से एक, लक्ष्मी सागर से एक, ऑफिसर कॉलोनी और बारी टोला से एक मरीज मिला है, जिससे मरीजों की संख्या जिले में बढ़कर 720 हो गई है. जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में सहमे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details