मधुबनी: जिले में कोरोनान का कहर जारी है. पिछले 4 दिनों से जिले की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग में थी. शुक्रवार को 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने की.
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया जिले में 42 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें झंझारपुर प्रखंड से चार ,रहिका प्रखंड से चार ,मधेपुर प्रखंड से दो, जयनगर प्रखंड से एक, रामपट्टी प्रखंड से एक, लखनऊ प्रखंड से एक, सकरी थाना से एक और सदर में 28 मरीज मिले हैं. सभी इलाज किया जा रहा है.