मधुबनी:कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है. ताजा मामला मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र का है. जहां 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना सेमौत हो गयी.
ये भी पढ़ें....बिहार में कोरोना से IAS की मौत, PMCH के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी संक्रमित
मौत से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप
कोरोना से मौत की खबर से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया. भेजा थाना क्षेत्र के दलदल गांव के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. कम उम्र में मौत का मधेपुर प्रखंड में यह पहला मामला है. जिस से पूरे प्रखंड में खबर सुनते ही सनसनी मच गई.
ये भी पढ़ें....'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'
'मृतक की जांच अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में करवाया गया था. झंझारपुर से जो सैंपल आया था. वह जांच में पॉजिटिव मिला है. कोरोना वार्ड में इनकी जांच की गई. मंगलवार को देर शाम युवक ने अपने आवास मधेपुर में अंतिम सांस ली'.-प्रदीप कुमार मंडल, मैनेजर, स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने की पुष्टि
इस खबर की पुष्टि मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अफजल अहमद ने की है. मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची. बता दें कि इससे पूर्व राजनगर प्रखंड में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है.